Oct 7, 2020

सवर्णिम धुल

वो देखो अद्भुत रथ पे 
सवार सूरज आया। 
अंधकार को चीरता 
सवर्णिम धुल उड़ाता आया। 
वो देखो अद्भुत रथ पे 
सवार सूरज आया। 
हर वो चीज़ जो 
उसके सामने आयी 
उसको सवर्णिम करता आया। 
वो देखो अद्भुत रथ पे 
सवार सूरज आया। 


 

चाँद की धुप में (Chand ki Dhoop me)

चाँद की धूप में हैं खड़े पहाड़ ।

सूरज की चांदनी की प्रतीक्षा में हैं खड़े पहाड़ ।।


Macro World

  Beautiful images of some wildflowers